Sep 29, 2022

मिशन शक्ति अभियान के तहत आत्मरक्षा के लिए बालिकाओं को पुलिस टीम ने किया जागरूक


आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।।नगर पंचायत परसपुर स्थित महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज में बुधवार को साइबर अपराध से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर पुलिस ने छात्र छात्राओं को जागरूक किया। इस बावत जानकारी देते हुए उपनिरीक्षक संजीव चौहान ने बताया कि जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देश क्रम में आयोजित मिशन शक्ति व साइबर जागरूकता टीम के तहत हमराह आरक्षी प्रवीण कुमार,अंकित बारी व महिला आरक्षी सीमा वर्मा व आरती देवी ने छात्र छात्राओं को जागरूक किया। परसपुर के महाकवि तुलसी दास पीजी कॉलेज में पुलिस टीम ने बालक बालिकाओं एवं शिक्षकों को समाज में व्याप्त साइबर अपराध से बचाव एवं सुरक्षा के लिये जागरूक किया।
 इस दौरान उपनिरीक्षक संजीव चौहान ने साइबर अपराध के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि ओटीपी शेयरिंग, लकी ड्रा इनाम फ्रॉड कॉल, स्मॉर्फ एडिटिंग वीडियो कॉल, केवाईसी फार्म अपडेट करने संबंधी कॉल, बैंकिंग फ्रॉड, पेंशन धोखाधड़ी से बचाव के दृष्टिगत सजगता आवश्यक बन गया है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से समाज में धार्मिक,सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने वाले पोस्ट न करने,महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया तथा शासन द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1930 व ऑनलाइन साइबर पोर्टल समेत हेल्पलाइन नंबर 1076, 1090,  1098, 181, 112, 102, 108 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आये दिन ऑनलाइन शोपिंग, बैंक, एटीएम व डेबिट कार्ड, बायोमेट्रिक तथा ऑनलाइन चैटिंग सुविधा के दौर में ठगी के शिकार होने के काफी मामले आ रहे हैं और लालच प्रलोभन में आकर ठगी का शिकार होकर लोग अपनी पूँजी गंवा बैठते हैं। अपरिचित अनावश्यक फोन कॉल रिसीव करने पर धन प्रलोभन अथवा ओटीपी जैसे विषयों के झाँसे में आने से बचें। ऐसे किसी अपरिचित व्यक्ति के फोन कॉल के बहकावे या झाँसे में न आएं। अपने खाता बैंक, एटीएम, आधार सम्बन्धी गोपनीय कोड किसी भी अपरचित को कभी न बताएं। संदिग्ध होने पर तत्काल पुलिस सहायता के लिये पुलिस को सूचित करें। पुलिस टीम ने साइबर अपराध से सुरक्षा व बचाव के संबंध में पोस्टर वितरित किया।

No comments: