एनएचएम के संविदा कर्मियों का 26 अगस्त को भुगतान हो गया है लेकिन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में संचालित वाहन का भुगतान अभी भी शेष है। सीएचओ का जुलाई माह तक मानदेय का भुगतान किया गया है। उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि प्रत्येक माह की 6 तारीख तक आशाओं का भुगतान हो जाना चाहिए। बेड आकूपेन्सी रिपोर्ट के अनुसार महिला अस्पताल में यह 83.49%, जिला अस्पताल में 59.79% है। डीएम ने निर्देश दिया कि बेड आकूपेन्सी को रात 12.00 बजे के आधार पर गणना की जाएगी। सभी एमओआईसी एवं डॉक्टर की उपस्थिति जांची जाएगी।
हर्रैया के एमओआईसी ने बताया कि उनके द्वारा अन्य डॉक्टरों के माध्यम से अब तक 17 आपरेशन कराए जा चुके हैं। लेकिन जिले से उन्हें कोई सहयोग नहीं प्राप्त हुआ। आपरेशन के समय संचालित जनरेटर में डीजल भी अपने पैसे से मंगाते हैं। डीएम ने इस पर नाराजगी जताते हुए प्रभारी सीएमओ को दवा और इक्वीपमेन्ट भिजवाना सुनिश्चित करने को कहा। कहा कि क्रिटीकल गैप की धनराशि से शीघ्र ही नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।
समीक्षा में पता चला कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 9651 लाभार्थियों का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। कहा कि प्रत्येक सोमवार को टीकाकरण की मानीटरिंग की जाएगी। बैठक में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, प्रभारी सीएमओ डॉ. एके गुप्ता, एसआईसी डॉ. आलोक वर्मा, डीआईओ डॉ. विनोद, डिप्टी सीएमओ डॉ. एसबी सिंह, डॉ. जय सिंह, डीआईओएस डीएस यादव, बीएसए इन्द्रजीत प्रजापति, डीपीओ सावित्री देवी, यूनिसेफ की अनीता सिंह आदि मौजूद रहे।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment