आर के मिश्रा
बहराइच।।जनपद बहराइच के ग्राम पंचायत अलीनगर निवासी बाबू राम यादव पुत्र चेतराम के घर पर चारा काटने की मशीन से रोज अपने मवेशी के लिए चारा काटते थे। आए दिन कोई जानवर आकर चारा खा लेता था। चारा बचाने के लिए मशीन के पास रात को अपनी साइकिल खड़ी कर दी लेकिन शुक्रवार की रात तकरीबन 10 बजे के आसपास एक सांड़ साइकिल के फ्रेम के अंदर मुंह डालकर चारा खाने लगा जब चारा खा लिया वापस जाने लगा तो साइकिल गर्दन में फंस गया। जिसे निकाला नहीं जा सका। सारी रात बाबू यादव के परिजन गले से साइकिल निकलने आस में सांड के पीछे लगे रहे। सांड रात भर काफी परेशान रहा।साइकिल निकलने के चक्कर में लेकिन गर्दन फसी साइकिल इधर उधर झटक पटक रहा था लेकिन साइकिल के पहिया कैरियल सब चकनाचूर होकर साइकिल के पार्ट्स गिरते रहे, लेकिन साइकिल का फ्रेम नहीं निकल पाया। दर्शक लखनऊ गोंडा मार्ग पर साइकिल निकालने के प्रयास में लगे रहे।मारे डर के सांड़ के नजदीक कोई जाने की हिम्मत नही जुटा पा रहा था।गले में साइकिल फँसी रहने की वजह से घायल भी हो गया था।लोग सिर्फ तमाशबीन बने रहे।
No comments:
Post a Comment