Sep 22, 2020

भारत आटो सेल्स का बिशेष आफर,गुरु दक्षिणा आफर मे बिशेष छूट,सम्मानित हुये कोरोना योध्दा व संभ्रांत जन।

करनैलगंज/गोंडा -मंगलवार को स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित भारत ऑटो सेल्स हीरो शोरूम करनैलगंज में ओपिनियन लीडर बैठक का आयोजन हुआ।जिसमेँ कम्पनी द्वारा चलायी जा रही योजनाओ तथा कोरोना काल मे शुरु किये गये गुरु दक्षिणा बिशेष आफर के बारे मे विधिवत जानकारी दी गयी।तथा कोरोना योध्दाओ व क्षेत्र के कई संभ्रांतजनों को सम्मानित किया गया।  आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्राम प्रधान,पुर्व प्रधान एवं शिक्षकों तथा क्षेत्र के संभ्रांतजनों को बुलाया गया। कम्पनी से आये लोगो द्वारा बताया गया कि कंपनी ने गुरु दक्षिणा नाम से विशेष ऑफर दिया है जिसमें 3000 का विशेष लाभ कोरोना योद्धाओं,सभी स्कू्लो ,प्रतिष्ठित संस्थानो के शिक्षकों एवं उनके परिवार जनों के लिये कम्पनी द्वारा दिया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुये उन्होने बताया कि कम्पनी द्वारा शुरु किया गया इस बिशेष ऑफर का लाभ ग्राहकों को 10 अक्टूबर तक मिलेगा । भारत ऑटो सेल्स के ओनर वसीम अहमद द्वारा कार्यक्रम मे आये हुए उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह,अशफाक आलम, प्रधान राहुल सिंह ,फरियाद पुर्व प्रधान,अनूप कुमार मिश्रा, प्रदीप सिंह, राजेन्द्र शुक्ल ,बिलाल खान,सरोज सिंह,अंशु मौर्य,रवि तथा सुभाष सिंह का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया तथा कम्पनी की तरफ से उपहार भेंट किया गया। इस दौरान कमल मोटर्स के आर0 एस0 ई0 जितेंद्र श्रीवास्तव,बाल मुकुन्द तिवारी,आनन्द  सोनी,नवीन सिंह,सज्जन अली,मोहम्मद सालिम,मोहम्मद आलम,श्यामजी,राहुल श्रीवास्तव समेत अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

No comments: