करनैलगंज/ गोंडा-स्थानीय विकास अंतर्गत एक गाँव मे ग्रामीणो ने गाँव के बिकास को लेकर नरेबाजी की और गाँव के बिकास की माँग करते हुये प्रदर्शन किया। मामला ग्राम पंचायत मलौली का है जहाँ के ग्रामीणों ने सड़क व नाली की समस्या को लेकर प्रदर्शन करते हुये जमकर नारेबाजी किया। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के कुछ मजरों में नाली का निर्माण नही कराया गया है। जिससे नाली का पानी सड़क पर बह रहा है। मजरा पांडेय पुरवा में कच्ची नाली का पानी सड़क पर बराबर भरा रहता है। यह मजरा जैसे टापू में बसा हो, यहां गड्ढा युक्त कच्चा रास्ता ही ग्रामीणों के आने जाने का एक मात्र साधन है। हल्की सी बारिस होने पर मेन सड़क से इस गांव का सम्पर्क टूट जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी से कई बार मिलकर सड़क बनवाने की मांग कर चुके हैं, मगर अब तक कोई सुनवाई नही हुई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क का निर्माण नही कराया गया, तो वृहद पैमाने पर आंदोलन छेड़ा जाएगा।ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि अभी जल्द ही इस गांव का चार्ज उन्हें मिला है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सड़क की पटाई कराई जायेगी, उसके बाद उस पर पक्का कार्य कराया जायेगा।
Sep 22, 2020
गाँव के बिकास को लेकर ग्रामीणो का प्रदर्शन,बिकास की उठी माँग।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment