गोण्डा-आई सी टी प्रयोग,सायबर अपराध व बचाव पर आधारित मण्डल स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें आज सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री एम पी सिंह जी वर्तमान में जनपद फतेहपुर में जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।इसके पहले जनपद गोण्डा के डायट प्राचार्य और देवी पाटन मण्डल के मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक एम पी सिंह ने
वेबिनार में शामिल शिक्षकों की सराहना की तथा शुभकामना दी।
उन्होंने कहा आज के समय में अध्यापकों,छात्रों और अभिभावकों को इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है।
यह दस दिवसीय वेबिनार गोण्डा के ऊर्जावान, टेक्नोसेवी, स्वप्रेरित शिक्षकों मनीष वर्मा,मो आलम खान और रवि प्रताप सिंह द्वारा संचालित हो रहा।
मुख्यवक्ता विषय विशेषज्ञ श्री आशुतोष श्रीवास्तव डायट आजमगढ़ से जुड़े उन्होंने सायबर वर्ल्ड एंव सुरक्षा,पीपीटी निर्माण, मोबाइल जागरूकता, शैक्षिक ऐप व ई पाठशाला साफ्टवेयर एवं सायबर क्राइम से बचाव पर चर्चा करते हुए कहा भारत इंटरनेट का तीसरा सबसे बड़ा उपयोगकर्ता है और हाल के वर्षों में साइबर अपराध कई गुना बढ़ गए हैं। साइबर सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिये सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं।लेकिन हमें भी सतर्क रहना है।इस कार्यक्रम में देवीपाटन मण्डल के चारो जनपदों से सैकड़ों शिक्षक ऑनलाइन शामिल हुए।
अंत में समेकन सहायक अध्यापक विभा चौधरी ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रघुनाथ पांडेय,सत्यवीर सिंह,प्रज्ञा भारती,मनोज प्रताप, पिंकी शर्मा आदि शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment