Sep 10, 2020

के सी सी के रिनीवल के नाम पर दस हजार रु की ठगी,पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से शिकायत कर की कारवाई की माँग।

करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत संचालित भारतीय स्टेट बैंक की शीशामऊ ब्रांच  एक बार फिर सुर्खियों मे है। बैंक के एक खाताधारक ने के सी सी के रिनीवल के नाम पर दस हजार रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुये उच्चाधिकारियो को शिकयती पत्र भेजकर कार्यवाई की माँग की है। पूरा  मामला एसबीआई की शीशा मऊ की शाखा के खाताधारक ओंकारनाथ  गोस्वामी ग्राम करुआ (कुम्ह्रौरा ) से जुड़ा है। जिसमें खाताधारक के लड़के विक्रमादित्य गोस्वामी द्वारा स्थानीय पुलिस व जनसुनवाई पोर्टल पर  शिकायत के बाद गुरुवार को क्षेत्राधिकारी करनैलगंज से शिकायत करके अवगत कराया है कि उसके पिता ओंकारनाथ गोस्वामी के नाम  से संचालित के सी सी खाते के रिनीवल हेतू शिवा व उमेश तिवारी बैंक कर्मचारी बनकर मेरे घर आये और उसकी गैर मौजूदगी मे रिनीवल के नाम पर  दस हजार रु लेकर चले गये । मामले की जानकारी होने पर  जब वह रशीद लेने बैंक पहुँचा तो पता चला कि उसके उसी बैंक मे संचालित बचत खाते से दस हजार रु के सी सी वाले खाते मे ट्रांसफर कर दिया गया है और नकद पैसे की कोई रशीद नहीं  मिल सकी। मामले मे हुई ठगी की शिकायत विक्रमादित्य द्वारा स्थानीय पुलिस,जनसुनवाई पोर्टल तथा क्षेत्राधिकारी करनैलगंज से करके कार्यवाई की माँग की गयी है।

No comments: