Sep 15, 2020

पुलिस लाइन में आयोजित हुआ पुलिस अधीक्षक का भव्य विदाई समारोह,डीएम समेत कई अधिकारी रहे मौजुद।

गोण्डा - जनपद गोंडा पुलिस परिवार के मुखिया पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर का स्थानांतरण जनपद गोंडा से जनपद जौनपुर हो जाने के उपलक्ष्य में कल दिनांक 14 सितंबर 2020 को सांयकाल 07:00 बजे रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा सप्रेम भेंट व फूल माला पहनाकर विदाई दी गई। इस दौरान विदाई समारोह में जिलाधिकारी गोंडा नितिन बंसल,अपर जिलाधिकारी श्री राकेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट श्री वंदना द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी सदर,क्षेत्राधिकारी करनैलगंज, क्षेत्राधिकारी तरबगंज, क्षेत्राधिकारी मनकापुर, प्रतिसार निरीक्षक जनपद के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व समस्त थाना/शाखा प्रभारी सहित काफी संख्या में पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहे।

No comments: