Sep 13, 2020

जिलाधिकारी ने अमहट पुल व बन रहे पार्क का किया स्थलीय निरीक्षण



पार्क के निर्माण कार्य को 31 अक्टूबर तक पूरा करने का निर्देश 

बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने अधिकारियों के साथ अमहट पुल तथा वहाॅ बन रहे पार्क का स्थालीय निरीक्षण किया। उन्होने पार्क के निर्माण कार्य को 31 अक्टूॅबर तक पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होने सेतु निगम द्वारा निर्माण कराये गये अमहट पुल के एप्रोच का निरीक्षण कर सेतु निगम को निर्देश दिया कि सड़क के किनारे खाली स्थलों पर पौधरोपण कराये तथा मोड़ पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरियर भी लगवाये एवं पुल के एप्रोच की फीनिसिंग कराये। 

उन्होने ईओ नगर पालिका को निर्देश दिया कि पुल पर लगे लाईटो को दो दिनों के अन्दर प्रकाशवान कराये तथा पोल पर रनिंग लाईटे लगवाये। उन्होने निर्माणाधीन पार्क के नक्शे का अवलोकन किया तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को पार्क के बाहर इण्टरलाकिंग, बाउण्ड्रीवाल, गेट, रोड़ आदि का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि पार्क के निर्माण कार्य में तेजी लायी जाय, जिससे निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कार्य पूर्ण किया जा सके। साथ ही कार्य के प्रगति की सूचना से अवगत करायें।
 निरीक्षण के दौरान सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर एके सिंह, ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, एई धनश्याम, जेई अशोक सिंह एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें। 

      रिपोर्ट, एम, के, पाठक

                  बस्ती से


No comments: