गोण्डा- विगत दिनो समाज कल्याण मंत्री के पीआरओ से रंगदारी माँगने व धमकी देने के मामले के खुलासे के बाद गुरुवार को करनैलगंज मे व्यापारी से रंगदारी माँगने वाले मामले का पुलिस ने खुलासा किया। बता देँ कि बीते एक सितम्बर को कस्बा करनैलगंज निवासी एक व्यापारी से फोन पर रंगदारी माँगी गयी थी। तभी से यह मामला पुलिस के लिये सिरदर्द बना हुआ था। गुरुवार को पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति मे बताया गया कि कुछ लोग शीशामऊ नहर पुलिया के पास डकैती की योजना बना रहे थे तभी सूचना पर पुलिस बल द्वारा मौके पर दबिश देकर मुठभेड़ के दौरान 05 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया। और तलाशी के दौरान अभियुक्त रज्जू उर्फ राजा उर्फ शहरयार के पास से 01 अदद अवैध पिस्टल 32 बोर मय 03 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस, अभियुक्त फैजल उर्फ फैसल रजा के पास से 01 दद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस व अभियुक्त हसनैन उर्फ बादशाह खां के पास से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 04 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गये लोगो ने पूछताछ के दौरान बताया कि दिनांक 01.09.2020 को करनैलगंज हार्डवेयर व्यापारी से एक योजनाबद्ध तरीके से रंगदारी मांगी गयी थी, न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी तथा कटराबाजार निवासी एक और व्यक्ति से भी फिरौती माँगी गयी थी। पकड़े गये अभियुक्तगणों को पुलिस ने जेल रवाना कर दिया है। गिरफ्तारी टीम मे प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह,स्वात टीम प्रभारी अतुल चतुर्वेदी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनय यादव, कस्बा प्रभारी रणजीत यादव समेत दर्जनो पुलिसकर्मी शामिल रहे।
Sep 10, 2020
मंत्री के पीआरओ के बाद कर्नैलगँज व्यापारी से रंगदारी मामले का हुआ खुलासा, पिस्टल,तमंचा व कारतूस के साथ 5 अभियुक्त गिरफ़्तार।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment