Mar 24, 2020

कोरोना से बचाने हेतु प्रधान का सराहनीय कार्य,ग्रामवासियों को बांटा, सेनिटाइजर,मास्क व हैंडवाश।

करनैलगंज/गोण्डा - बैश्विक बीमारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से बचने के लिये जहाँ केंद्र व राज्य सरकार युद्धस्तर पर लगी हुई है वहीं करनैलगंज विकास खण्ड अन्तर्गत हीरापुर शाहपुर गाँव के प्रधान द्वारा बहुत ही प्रसन्नीय कार्य करके अन्य ग्राम प्रधानो व जनप्रतिनिधियो के लिये प्रेरणा का कार्य किया गया।
करनैलगंज ब्लाक क्षेत्र के सबसे कम उम्र के और ग्राम पँचायत हीरापुर शाहपुर के युवा प्रधान लल्ला सिंह ने मंगलवार को अपने ग्रामवासियों के घर जाकर एक -एक करके सबसे मुलाकात की और उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जानकारी दी तथा लोगों को जागरूक करते हुये उन्हें सेनिटाइजर, मास्क,हैंडवाश, स्प्रिट, डिटॉल तथा रुमाल वितरित किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को हर तरीके से सहयोग देने का आश्वासन दिया।प्रधान द्वारा ग्रामवासियों के हित मे किये कार्य की चारो तरफ प्रशंसा की जा रही है।

No comments: