Jan 31, 2020

लालेमऊ प्रधान/लक्ष्य कालेज प्रबंधक के पिता,सरल स्वभाव के धनी शिवनरायन सिंह का निधन,लगा तांता।

करनैलगंज/ गोण्डा- स्थानीय करनैलगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम लालेमऊ प्रधान अवधेश सिंह राठौर के पिता शिवनरायन सिंह 92 वर्ष का शुक्रवार अपराह्न में निधन हो गया, उनके निधन की सूचना पर उनके लालेमऊ स्थित पैतृक आवास पर श्रद्धांजलि देने वाले लोगो का जमावड़ा लग गया। जनहित के लिये सदैव ततपर रहकर समाज मे सम्भ्रांत व प्रतिष्ठि लोगो मे स्थान रखने वाले स्व शिवनरायन सिंह बहुत सरल स्वभाव व कर्मठ लोगो मे जाने जाते थे।जो इधर कुछ समय से अक्सर बीमार रहते थे, और उनका इलाज लखनऊ स्थित आइकॉन हॉस्पिटल से चल रहा था।उनका आज शुक्रवार को दोपहर बाद आकस्मिक निधन हो गया, स्व शिवनरायन सिंह के निधन की खबर से उनके लालेमऊ स्थित पैतृक आवास पर ग्रामवासियों तथा उनके सगे सम्बन्धियों का अंतिम दर्शन हेतु तांता लग गया।स्व शिवनरायन सिंह के बड़े सुपुत्र किसान इण्टर कालेज भँभुआ में अध्यापक हैं,अवधेश सिंह राठौर ग्राम प्रधान हैं तथा सबसे छोटे लड़के दिनेश सिंह लक्ष्य इण्टर कालेज के प्रबंधक हैं। स्व सिंह के निधन पर पूर्व मन्त्री योगेश प्रताप सिंह तथा भारतीय राष्ट्रीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश सिंह, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शमीम अच्छन ने शोक व्यक्त किया है।तथा बब्बन सिंह प्रधान,मान बहादुर सिंह,सपा नेता गणेश कुमार पाण्डेय,हरेन्द्र सिंह पूर्व प्रधान,राजेश सिंह, सन्तोष सिंह, अजीज भाई सभासद, हर्षित सिंह, विवेक सिंह,विजय कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने उनके घर पहुँचकर सम्वेदना व्यक्त की,और परिजनों को ढांढस बंधाया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को लालेमऊ गाँव के पास पंचवटीघाट स्थित सरयू तट पर किया जायेगा।

No comments: