Oct 11, 2025

प्रधान का तुगलकी फरमान, फेसबुक पर फोटो लगाकर बाप - बेटे का सिर काटने का रखा इनाम

लखनऊ - हमीरपुर के सुमेरपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत मौहर गांव  के प्रधान राम मिलन का तुगलगी फरमान सामने आया है, प्रधान द्वारा फेसबुक पर पिता - पुत्र का सिर काटने के लिए एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है। फेसबुक पेज पर फोटो के जरिये इनाम घोषित किए जाने से हड़कंप मच गया है। मामले से आहत पिता - पुत्र ने डीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि शिकायत से बौखलाये प्रधान ने अजीब तरह की घोषणा की, मामले में पीड़ित द्वारा डीएम - एसपी से शिकायत सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।

No comments: