Oct 5, 2025

बच्चों संग नदी में कूदने का मामला, 5 में 2 शव बरामद, 3 की तलाश जारी

लखनऊ - शामली के कैराना नगर अंतर्गत खेलकला मौहल्ला में रहने वाले सलमान के 4 बच्चों के साथ यमुना नदी में कूदने के मामले में गोताखोरों ने दो शवों को बरामद कर लिया है। सुबह 11 बजे मासूम बच्ची का मिला तो दोपहर में पिता सलमान का शव बरामद हुआ।
बताया जा रहा है कि पत्नी के प्रेमी संग जाने के बाद आहत होकर सलमान बच्चों संग नदी में कूद गया था, नदी में कूदने से पहले बच्चों के साथ वीडियो बनाया था ,अभी तीन शवों की तलाश जारी है।

No comments: