Sep 8, 2025

आयुक्त का औचक निरीक्षण : पुलिस लाइन पोस्टमार्टम हाउस रोड जल्द होगी दुरुस्त







टूटी सड़क और जलभराव देख भड़के आयुक्त, पीडब्ल्यूडी को दिए कड़े निर्देश

गोण्डा -  शहर के बीचों बीच स्थित पुलिस लाइन में पोस्टमार्टम हाउस की ओर जाने वाली  सड़क का आयुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क काफी खराब मिली एवं सड़क पर पानी भरा मिला। इस सड़क से होकर आए दिन आने-जाने वाले सैकड़ों पुलिस कर्मियों और अन्य लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इस रोड की मरम्मत कराकर रोड को सही किया जाये जिससे कि पोस्टमार्टम कराने आने वाले वाहन सुरक्षित तरीके से पोस्टमार्टम हाउस पहुंच सके। इस दौरान संयुक्त विकास आयुक्त संबंधित अधिकारी का उपस्थित रहे।

No comments: