Jul 4, 2025

करोड़ो का सोना लेकर फरार हुआ कारीगर

लखनऊ - ज्वेलरी की दुकान से कारीगर ने चोरी कर करोड़ों का सोना किया पार,दुकान से करोड़ों का सोना लेकर कारीगर फरार के फरार होने से हड़कंप मच गया। मामला अलीगंज के रहने वाले राकेश रस्तोगी की आभूषण की दुकान है। आरोप है कि कारीगर सुरेश रस्तोगी व श्याम बाबू सोनी ने वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि कारीगर 500 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया। पीड़ित द्वारा अमीनाबाद थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

No comments: