Breaking








Mar 31, 2024

पल्लवी पटेल और ओवैशी हो सकते हैं एक साथ, चुनावी गठबंधन की सम्भावना

 


लखनऊ - समाजवादी पार्टी की विधायक और अपना दल कृष्ण पटेल ग्रुप की नेता पल्लवी पटेल ने ओवैसी को लखनऊ आमंत्रित किया है। पल्लवी की दूसरी पार्टी अपना दल और ओवैसी की पार्टी का यूपी गठबंधन हो सकता है तथा प्रेस कांफ्रेंस में इसका ऐलान किया जा सकता है।। विगत सप्ताह से पल्लवी और उनके पति कई बार हैदराबाद गए । बता दें कि  इस गठबंधन में स्वामी प्रसाद मौर्य और चंद्रशेखर को भी जोड़ने का प्रयास किया गया था लेकिन दोनो ने इंकार कर दिया था। अब चर्चा यह है कि पीस पार्टी भी इसी धड़े में आ सकती है। ये गठबंधन हुआ तो यूपी में ओवैसी की एंट्री हो सकती है।

No comments: