Breaking



May 14, 2023

झोपड़ी में सो रहे लोगो को ट्रक ने रौंदा

लखनऊ - दर्दनाक हादसा प्रदेश के बलिया जिले अंतर्गत बैरिया थाना क्षेत्र का है जहां सीमेंट से लदे हुए ट्रक ने रविवार को अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक झोपड़ी में सो रहे लोगों को कुचल दिया। झोपड़ी में सो रहे लोगों में से एक देव प्रकाश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई वहीं प्रकाश का बेटा राहुल ट्रक में फंसा रहा। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोकलेन की मदद से ट्रक में फंसे राहुल को बाहर निकाला। रेस्क्यू के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां पर उसका इलाज जारी है। इस दर्दनाक और भयंकर हादसे इंसान ही नहीं बल्कि एक बेजुबान गाय और एक बछिया की भी जान चली गई है। प्रकाश अपनी जीविका गायों की देखभाल कर चला रहे थे। उनकी मौत के बाद उनकी बेटी और पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है और परिजनों व रिश्तेदारों में मातम का माहौल पसरा हुआ हैं।




No comments: