बताया कि ब्लॉक स्तर पर आयोजित खो-खो, कबड्डी वॉलीबॉल, रेस एवं क्रिकेट में लगभग 50,000 से अधिक खिलाड़ियों, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग 228000 बच्चों ने प्रतिभाग कर सांसद खेल महाकुंभ को सफल बनाया।
18 से 28 जनवरी तक जिला स्तर पर होगा कार्यक्रम
हरीश द्विवेदी ने बताया कि जिला स्तर पर 18 से 28 जनवरी तक सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन होगा। क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन,हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, 100 मीटर,200 मीटर, 400 मीटर,800 मीटर,1500 मीटर,3000 मीटर रेस ,चक्का फेंक, गोला फेक, लॉन्ग जंप ,हाई जंप, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम बोर्ड ,ताइक्वांडो का आयोजन शहीद सत्यवान सिंह र्स्पोटस स्टेडियम में आयोजित होगा।
विजेता टीम के 6445 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया
इसके बाद ब्लॉक केंद्रों पर विजेता टीम के 6445 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। रेस में प्रथम द्वितीय, तृतीय आए सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर उनका सम्मानित किया गया। ब्लॉक केंद्रों से विजेता एवं उप विजेता टीम जिला केंद्र पर आयोजित प्रतियोगिताओं में शामिल होंगी। जिला केंद्र पर होने वाली परीक्षाओं में जिन खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन छूट गया था, उनके लिए रविवार 18 दिसम्बर से स्टेडियम में रजिस्टेशन शुरू किया गया है। रजिस्ट्रेशन 25 दिसंबर तक चलेगा, जो भी खिलाड़ी प्रतिभाग करना चाहते हैं, वह स्टेडियम में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment