संचारी रोग कार्यशाला संपन्न
वृहद स्तर पर दिया गया संचारी रोगों से बचाव का प्रशिक्षण
स्वास्थ विभाग व माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हुआ कार्यशाला का आयोजन
कैसरगंज:शासन की मंशा के अनुसार जिलाधिकारी बहराइच एवं जिला विद्यालय निरीक्षक बहराइच के निर्देशानुसार माध्यमिक शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नोएडा क्षेत्र कैसरगंज एवं जरवल के संयुक्त रूप से संचारी रोग कार्यशाला का आयोजन कैसरगंज के हुकुम सिंह इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का संयोजन व संचालन कैसरगंज शिक्षा क्षेत्र के नोडल अधिकारी विनय प्रकाश सिंह ने किया।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेसिंग मैनेजर रामप्रताप में संचारी रोगों के बारे में जानकारी देते हुए विभिन्न विद्यालय से आए शिक्षकों व प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि संचारी रोग एक ऐसी बीमारी है जो एक व्यक्ति या जानवर से दूसरे व्यक्ति में फैलती है। वायरस, बैक्टीरिया और कवक जैसे रोगजनक इन बीमारियों का कारण बनते हैं। संचारी रोग शारीरिक तरल पदार्थ, कीड़े के काटने, दूषित सतहों, पानी और खाद्य पदार्थों के संपर्क में आने या हवा के माध्यम से फैल सकते हैं। एक संचारी रोग कोई भी बीमारी है जो लोगों या जानवरों के बीच से गुजरती है। लोग कभी-कभी संचारी रोगों को "संक्रामक" या "संक्रामक" रोगों के रूप में संदर्भित करते हैं।बैक्टीरिया, वायरस, कवक और प्रोटोजोआ सहित रोगजनक, संचारी रोगों का कारण बनते हैं। संचारी रोगों से बचाव के लिए दिन में सभी फुल आस्तीन के कपड़े पहनें और अपने घरों के आसपास जलभराव न होने दें। घरों की छतों के ऊपर टूटे-फूटे बर्तन, टायर, कबाड़ा आदि चेक करते रहें, कहीं पानी जमा न होने पाएं।
उक्त कार्यक्रम में हुकुम सिंह इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य ज्ञानचंद कनौजिया, ब्लॉक मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर जरवल व यूनिसेफ प्रतिनिधि गीता, किशोर स्वास्थ्य काउंसलर कैसरगंज संजय कुमार, कैसरगंज नोडल अधिकारी विनय प्रकाश सिंह आदि ने संबोधित कर शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी चर्चा करते हुए अपने अपने संस्थानों ने संचारी रोगों के प्रति जागरूकता पर ध्यान देने को जानकारियां दी। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी जरवल प्रतिनिधि धर्मानंद वर्मा हुकुम सिंह इंटर कॉलेज प्रवक्ता अखिलेंद्र चौधरी, डॉ.बबिता रानी श्रीवास्तव, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कैसरगंज श्वेता अग्रवाल, नूतन केसरवानी, राजकीय बालिका हाईस्कूल परसेंडी से अनीता वर्मा, राजकीय हाई स्कूल बदरौली से नीतू, राजकीय इंटर कॉलेज चक सौगहना से विजेंद्र कुमार, राजकीय स्कूल गोड़हिया नंबर 4 से संतोष कुमार, राजकीय हाई स्कूल उमरी से सूर्यभान, सरदार पटेल इंटर कॉलेज कैसरगंज से पवन कुमार सिंह, राजकीय हाई स्कूल गुलरिया गाजीपुर से मीना देवी, सुंदर कन्या इंटर कॉलेज भकला से सुनीता सिंह, जरवल नोएडा क्षेत्र अंतर्गत राजकीय हाई स्कूल बसहियापाते से नीति, राजकीय स्कूल मुस्तफाबाद से पूजा सिंह, राजकीय हाई स्कूल कुरसंडा से प्रियंका जायसवाल, राजकीय हाई स्कूल अहाता से प्रेमचंद आदि शिक्षक प्रशिक्षण के लिए उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment