उत्तर प्रदेश में
पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के दर्जन भर से ज्यादा जिलों में बच्चा चोरी की अफवाहों के चलते हुई मारपीट की 60 से ज्यादा घटनाओं ने शासन की चिंता बढ़ा दी है। कई मामलों में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ का शिकार बने लोगों को बचाया। जांच किए जाने पर ज्यादातर मामलों में घूम रहे विक्षिप्तों पर ही शक किए जाने की बात सामने आई। सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों के कारण भीड़ ने उनके साथ मारपीट की। कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत विकसित ‘सी-प्लान एप’ के माध्यम से लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने के संदेश भी भेजे जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर आने वाली अफवाहों पर तत्काल खंडन किया जा रहा है।
मास हिस्टीरिया का अर्थ एक विशेष प्रकार के माहौल के हिसाब से व्यवहार होना होता है। हेल्थलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘मास हिस्टीरिया’ के मामलों में ज्यादातर देखा-देखी और सुनी-सुनाई बातों के जरिये कोई घटना होती देखी गई है। जैसे दूसरों में जो बर्ताव, हरकत या लक्षण लोग देखते या सुनते हैं, अक्सर खुद भी वही करने लगते हैं या महसूस करते हैं।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment