Sep 17, 2020

विद्युत विभाग की लापरवाही से गयी एक और जान,जमीन पर लटक रहे तार से मासूम की मौत,विभाग के खिलाफ एफ्आईआर की माँग।

करनैलगंज /गोंडा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव मे एक बार  फिर बिजली विभाग के अधिकारियो कर्मचारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है जमीन मे लटक रहे तार की वजह से एक मासूम की मौत से पूरे  गाँव मे मातम का माहौल है। बताया जा रहा है कि  कोतवाली क्षेत्र के मुंडेरवा शुक्लन पुरवा गाँव मे करंट लगने से रहमत अली पुत्र इन्सान अली 11 वर्ष मासूम की मौत जमीन पर लटक रहे तार के चपेट मे आने से हुई । मामले मे व्यथित परिजनों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप लगाते हुये प्राथमिकी दर्ज कराने की माँग की है। परिजनो का कहना है कि 
शिकायत के बावजूद भी विद्युत तार नही हटाया गया और उसी तार मे उतर रहे करेंट से लड़के की मौत हो गयी। हादसे से आक्रोशित परिजनो ने 
विद्युत विभाग जिम्मेदार अधिकारियो के खिलाफ थाने मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की माँग की है। 
शव को कब्जे मे लेकर पुलिस विधिक कार्रवाई मे जुट गयी है।

No comments: