गोण्डा - टीम का निर्माण और टीम का नेतृत्व पर आधारित मण्डल स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें आज सर्वप्रथम डी सी ट्रेनिंग मोहित देव बलरामपुर से सम्मिलित हुए उन्होंने इस मंडल स्तरीय वेबीनार के लिए एडुलीडर्स टीम यूपी व इसमें शामिल शिक्षकों की सराहाना की तथा शुभकामना दी।उन्होंने आशा व्यक्त की इसमें शामिल सभी शिक्षक अपने विद्यालय में अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे इस सामुहिक प्रयास के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा की सभी शिक्षक इस वेबिनार से लाभान्वित हों और परिश्रम व लगन से अपने विद्यालयों को आदर्श विद्यालयों में परिवर्तित करें।उन्होंने शिक्षकों का उत्साहवर्धन भी किया।
प्रमुख वक्ता के रूप में एस आर जी श्रीमती नीलम पंकज मेरठ से जुडी।उन्होंने टीम निर्माण व टीम नेतृत्व को विद्यालयी नेतृत्व व समिति के आधार पर बताते हुए नेतृत्व क्षमता के प्रकारों,नेतृत्व कर्ता की चुनौतियों स्कूल लीडर्स के दायित्व समेत कई बिंदुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बना सिर्फ लोगों पर अपना असर छोड़ता है बल्कि उनकी कार्यकुशलता को सही दिशा में लेकर जाता है टीम समूह नेतृत्वकर्ता ऐसा होना चाहिए जो अपने सहकर्मियों को प्रेरित करें अच्छा नेतृत्व कौशल ना सिर्फ कार्य क्षमता बढ़ाता है बल्कि इससे सहकर्मियों का आत्मविश्वास भी बढ़ाता है।
यह वेबिनार गोण्डा के रघुनाथ पाण्डेय, मनीष वर्मा, मो०आलम खान और रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व व सहयोग से चलाया जा रहा है।
अंत में कार्यक्रम की समाप्ति पर संचालन कर्ता ने सभी वक्ताओं तथा सभी शिक्षकों का धन्यवाद दिया।
वेबिनार के अंतिम पड़ाव में शिक्षकों ने अपनी जिज्ञासा अनुसार प्रश्न भी पूछे जिनका जवाब विशेषज्ञों ने दिया।
No comments:
Post a Comment