कर्नलगंज - गोंडा/ विद्युत खंभे से उतरे करंट से मासूम की मौत के मामले मे परिजनों की तहरीर पर बिजली विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध मामला दर्ज हो गया है।कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मुंडेरवा के शुक्लन पुरवा गाँव निवासी आसिक अली द्वारा पुलिस को तहरीर देकर अपने नाती की करंट से हुई मौत के मामले में जिम्मेदार विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता बांकेलाल सिंह, जे ई संजीव कुमार, एसएसओ विनोद शुक्ला तथा आनंद शुक्ला पर लापरवाही बरतने पर उन्हे दोषी ठहराते हुये मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमे पुलिस को बताया गया है कि उसके घर के पास एक खंभे से तार द्वारा जमीन पर कई दिनों से करंट आ रहा था जिसकी सूचना दिनांक 11 सितंबर को दोपहर बाद गांव के बुद्धिजीवियों व प्रधान प्रतिनिधि द्वारा विद्युत विभाग के अधिशासी अभिय्न्ता से की गई पर उन्होने प्रार्थना पत्र नहीं लिया और वहीं पर बैठे अमित बाबू रिसीव करने को कहा तो उन्होंने भी मना कर दिया।उसकी शिकायत पर ध्यान देने के बजाय उसे अनदेखी करते रहे।उनकी लापरवाही की वजह से उनके नाती रहमत अली पुत्र ईशान अली 11 वर्ष की करंट से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच मे जुट गयी है।
Sep 17, 2020
करेंट से बच्चे की मौत का मामला,अधिशासी अभियंता समेत 4 लोगो पर मुकदमा दर्ज,मचा हडकम्प।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment