यूरिया खाद के लिए मारामारी, आपस में भिड़े किसान
कैसरगंज, बहराइच। जिले के कैसरगंज के बदरौली में यूरिया खाद के लिए किसान आपस में भीड़ गए। बदरौली सहकारी समिति में यूरिया वितरण के दौरान किसानों की काफी भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। यूरिया की कमी और असमान वितरण के कारण कुछ ही देर में अफरा - तफरी मचने से भीड़ अनियंत्रित हो गई। जिससे कई किसानों को चोटें भी आई है। स्थानीय पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर होकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। किसानों ने मांग किया है कि निष्पक्ष और समान वितरण किया जाए। जिला प्रशासन पर्याप्त यूरिया आपूर्ति कराएं। जिससे किसानों की फसलें प्रभावित न हो सके। एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह व सीओ रवि खोखर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर किसानों को समझा करके स्थिति पर नियंत्रण पाया।
No comments:
Post a Comment