Jan 6, 2024

कैसरगंज: हुकुम सिंह इंटर कालेज के प्रबंधक विश्वपाल सिंह ने अल्प आय छात्र-छात्राओं को ठंडक से बचाव के लिए वितरित किए स्वेटर


60 छात्र छात्राओं को निशुल्क वितरित किया गया स्वेटर  

कैसरगंज




शीत लहरी के मौसम में भीषण ठंड से बचाव के लिए विद्यालय समिति द्वारा चिन्हित दुर्बल आय के छात्र-छात्राओं को कैसरगंज स्थित हुकुम सिंह इंटर कॉलेज परिसर में विद्यालय प्रबंधक विश्वपाल सिंह द्वारा स्वेटर वितरित किया गया। 

विद्यालय में ठंडक से बचाव के लिए 60 छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किया गया। 

उक्त कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय प्रधानाचार्य ज्ञानचंद कनौजिया व संचालन शिक्षक भीम सिंह ने किया। 

इस अवसर पर जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधक विश्वपाल सिंह ने बताया कि विद्यालय हुकुम सिंह इंटर कॉलेज कैसरगंज जनपद बहराइच का बृहद संख्या वाला एक बड़ा विद्यालय है, जहां पर अधिकांश ग्रामीण एरिया के छात्र-छात्राएं अत्यंत निम्न शुल्क पर अध्ययन करते हैं, जिनमें अधिकतर गांव से आने वाले अल्प आय परिवार के बच्चे भी होते हैं। विद्यालय प्रबंधतंत्र व प्रशासन कमजोर तबके के बच्चों के लिए शासन की मंशा के अनुरूप सदैव शिक्षा के साथ-साथ अन्य सुविधाओं प्रदान करने के लिए तत्पर रहता है,  जिसके क्रम में यह निशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम किया गया। स्वेटर के माध्यम से इस ठंडक में इन छात्र-छात्राओं को अध्ययन में आने वाले ठंड की दुश्वारियां से बचाव का यह एक गिलहरी प्रयास है। विद्यालय समय-समय पर इन सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के शिक्षण सम्बन्धी सुविधाओं का ध्यान सुलभ कराने की व्यवस्था में कार्य किया गया है। निशुल्क स्वेटर वितरण के इस मौके पर प्रवक्ता तेज नारायण, ध्रुव राज सिंह, रंजीत कुमार, अखिलेंद्र चौधरी, राम शंकर सरोज, शिक्षक नीलेन्द्र विक्रम सिंह, मो. हारून, सुरेंद्र कुमार, लवकुश यादव, अरविंद कुमार, शिव कुमार, महेंद्र प्रताप सिंह, कमलेश कुमार सिंह, संपूर्णानंद गुप्ता, नृपेंद्र प्रताप सिंह, शिक्षिका डा लतिका सिंह, विन्दू, रीता सिंह, वन्दना त्रिवेदी, कार्यालय प्रभारी अशोक कुमार पाठक, मंजुलम मिश्रा, राम कृपाल, गौरव सिंह, अनिल कुमार, अखिलेश कुमार, अंशु कुमार व, रमेश, जगदीश, राम सुरत आदि सहित सैकड़ों छात्र छात्राए उपस्थित रहे।

No comments: