सैकड़ो दुर्बल आय के जरुरतमंदों निशुल्क वितरित किया गया कंबल
कैसरगंज
शीत लहरी के मौसम में भीषण ठंड से बचाव के लिए दुर्बल आय के जरूरतमंदों को कसेहरी स्थित नगर पंचायत भवन कैसरगंज में नगर पंचायत अध्यक्ष ने निशुल्क कंबल वितरित किया।
नगर पंचायत कैसरगंज क्षेत्र में निवास करने वाले सैकड़ो जरूरतमंदों को शासन की मंशा के अनुरूप ठंडक से बचाव के लिए बड़े पैमाने पर कंबल वितरित किया गया।
उक्त कंबल का वितरण अधिशासी आधिकारी शिवम पांडेय, नगर पंचायत अध्यक्ष युसूफ अली, प्रतिनिधि सयूब अली सभासद के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष युसूफ अली ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप दुर्बल आय, अल्प आय, निशक्त, असहाय जरूरतमंदों को ठंडक से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके क्रम में नगर पंचायत कैसरगंज के तत्वाधान में नगर पंचायत क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर जगह-जगह अलाव जलवाए जा रहे हैं एवं क्षेत्र में निवास करने वाले असहाय, निशक्त व जरूरतमंदों को चिन्हित कर उन्हें निशुल्क कंबल भी दिया जा रहा है। उन्होंनें कहा मानव सेवा सभी धर्म से ऊपर है इस भीषण ठंड से बचाव के लिए मैं व नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी, अधिकारी गण एवं प्रतिनिधि क्षेत्र में भ्रमण कर इन जरूरतमंदों को चिन्हित कर लेते हैं जिसके बाद उन्हें उनके मंतव्य स्थान पर जाकर कंबल पहुंचाया जा रहा है ताकि ठंडक से किसी भी प्रकार की कोई भी मानवीय क्षति न हो। निशुल्क कंबल वितरण के इस मौके पर नगर पंचायत कर्मचारीगण कुंवर बहादुर सिंह, समर विजय सिंह, अंकित सिंह, अनुज कुमार राव, आदित्य राव, मोहम्मद कैश, अश्वनी वाल्मीकि, सचिन कुमार, संस्कृति आदि सहित सैकड़ों लाभार्थी व गणमान्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment