Aug 20, 2022

सर्वाधिक शिकायत लंबित रखने वाले लेखपाल व कानूनगो पर होगी कार्रवाई डीएम बस्ती

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि राजस्व संबंधी विवादों के निस्तारण के मामलों में शिथिल व लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करें। यदि निलंबन की कार्रवाई की जाती है तो संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध दीर्घदंड भी प्रस्तावित करें। समीक्षा बैठक में डीएम ने पाया कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 148 शिकायतें डिफाल्टर श्रेणी में आ गई हैं। जबकि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को 10 दिन के भीतर निस्तारित करना होता है। डीएम ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवसों में राजस्व संबंधी मामले अधिक आते हैं, इसलिए संबंधित लेखपाल व कानूनगो की जिम्मेदारी है कि वे समय से गुणवत्तापूर्ण मामले का निस्तारण करें।  
समाधान दिवसों में भी प्राप्त राजस्व मामलों के निस्तारण की जिम्मेदारी लेखपाल व कानूनगो की होती है। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन आईजीआरएस पोर्टल देखें और शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करें। डीएम ने विद्युत संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम के 05542-282638 नंबर का जायजा लिया और इसे 24 घंटे सक्रिय रखने के निर्देश दिए।
बैठक का संचालन एडीएम अभय कुमार मिश्र ने किया। इस मौके पर सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम अमृत पाल कौर, शैलेश दुबे, पीडी कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी सीएमओ डॉ. एके गुप्ता, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, बीएसए इंद्रजीत प्रजापति व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।     

रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: