
हर्रैया,महूघाट में कार्यकर्ता सम्मेलन को पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह ने किया संबोधित,वर्तमान सरकार पर निकाली अपनी भड़ास
बस्ती जनपद के हर्रैया से पूर्व विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने!
आज महूघाट में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए!
वर्तमान सरकार पर अपनी जमकर भड़ास निकाली!
इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी है!
यह सरकार आम आदमी के हित की कोई बात नहीं करती है!
बल्कि आम आदमी को गोल गोल घुमाकर रख दे रही है!
वहीं राजकिशोर सिंह ने कहा कि!
जिस हिसाब से आम आदमी को परेशान कर रही है आने वाला वक्त!
सरकार को बताएगा कि जनता कैसे घुमाती है!
बस्ती से रिपोर्ट एम, के, पाठक
No comments:
Post a Comment