बस्ती,पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रवीन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पुरानी बस्ती अवधेश राज सिंह मय टीम द्वारा हडिया चौराहा के पास 55 ग्राम नशीला पाउडर (स्मैक) के साथ अभियुक्तो संदीप उर्फ मंकी पुत्र अम्बिका निवासी लखनौरा थाना पुरानी बस्ती को दिनांक 23.09.2020 को गिरफ्तार किया गया।
उक्त प्रकरण में थाना पुरानी बस्ती पर मु0अ0सं0 288/2020 धारा 8/22 NDPS Act पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के पास से 55 ग्राम नशीला पाउडर (स्मैक) बरामद किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम .30नि0 धर्मेन्द्र प्रसाद यादव थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती,.का0 सचिदानन्द भारती, का0 सतीश कुशवाहा थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती रहे।
बस्ती से रिपोर्ट एम,के ,पाठक
No comments:
Post a Comment