करनैलगंज न्यूज़, गोंडा न्यूज़ , करनैलगंज समाचार , गोंडा समाचार
करनैलगंज/ गोण्डा,
करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मसौलिया शिवदास पुरवा मे सुरेश भुक्कू व कृष्ण कुमार सिंह के घर बदमासों ने धावा बोलकर तीन घरों को निशाना बनाकर लूटपाट की और उसके बाद बगल के वैसनपुरवा गाँव में लूटपाट करने के लिये संजय सिंह के घर मे कूद गये लेकिन फिर क्या था, घर मे संजय सिंह की बहादुर बेटी शालिनी (काजल) जो लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय की छात्रा है,जग रही थी,अपनी जान की परवाह न करते हुये उसने एक बदमाश को पकड़ लिया और भागने की कोशिश कर रहे बदमास को करीब 40 मीटर दूरी तक पकड़ कर घसीटती रही, इधर बहादुर लड़की के चंगुल से छूटने की फिराक में बदमास पसीना पसीना हो गया, शोर सुनकर ग्रामीणों को आते देखकर बदमास के अन्य साथियों ने छात्रा को घायल कर दिया औऱ अपने साथी को लेकर फरार हो गये। परिजनों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गयी और घायल छात्रा को सीएचसी में ले जाकर उसका इलाज कराया गया। मामले मे मुकदमा दर्ज, पुलिस प्रशासन मौके पर ।
कुछ भी हो विटिया ने जिस तरह से बहादुरी की मिसाल पेश की है वह काबिले तारीफ है, इस घटना के बाद क्षेत्र में चारो तरफ बहादुर विटिया की प्रंशसा की जा रही है।



No comments:
Post a Comment