Oct 10, 2019

चुनिंदा शिक्षाविदो तथा विद्वानो के साथ स्कूल लीडरशिप के नेशनल कांफ्रेंस में अपने अनुभवों को प्रस्तुत करेंगे -धौरहरा के रवि प्रताप ।

करनैलगंज/गोण्डा- समाचार 

स्कूल लीडरशिप के अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में रवि प्रताप सिंह होंगे विशिष्ट अतिथि

नेशनल आई सी टी पुरस्कार विजेता हैं धौरहरा के रवि प्रताप सिंह। maa varahi news
रवि प्रताप सिंह

करनैलगंज/गोण्डा, लखनऊ में आयोजित कांफ्रेंस में स्कूलों में प्रधान शिक्षक के रूप में  बेहतर कार्य करने वाले देश के साथ-साथ सिंगापुर, मलेशिया, बहरीन सहित अन्य कई देशों के स्कूलों के प्रधान शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है। जिसमे करनैलगंज के स्मार्ट स्कूल धौरहरा के प्रधानाध्यापक रवि प्रताप सिंह को भी राजधानी लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल लीडरशिप कांफ्रेंस में अपने अनुभव साझा करने के लिये विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है,साथ ही साथ वे वहां तीन दिन तक विशिष्ट अतिथि की भूमिका में भी रहेंगे।

लखनऊ- सीएमएस स्कूल समूह  10 से 12 अक्टूबर तक आयोजित करेगा कांफ्रेंस, निदेशक बेसिक शिक्षा ने बीएसए  को भेजा  निर्देश।

उक्त सेमिनार में देश के चुनिंदा शिक्षाविदो तथा विद्वानो के साथ दुनिया के स्कूलों में बेहतर कार्य करने वाले स्कूल के मुख्य शिक्षकों की होगी सहभागिता 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने बताया कि हमारे स्कूल के प्रधानाध्यापक को इस अंतररास्ट्रीय सम्मेलन में बुलाया जाना हम सब के लिये बहुत गौरव की बात है। उससे भी महत्वपूर्ण बात है इतने बड़े मंच पर हो रहे कार्यक्रम में हमारे शिक्षक को विशिष्ट अतिथि के रूप में दर्जा मिलना।

इस सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने दिनांक 10 से 12 अक्टूबर तक लखनऊ के सीएमएस शैक्षिक समूह द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस में प्रतिभाग करने का पत्र भेजा है। कांफ्रेंस में दुनिया के कई देशों से शिक्षा के लीडरशिप में कार्य कर चुके प्रधान शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षाविद व विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं।

चुनिंदा शिक्षाविदो तथा विद्वानो के साथ स्कूल लीडरशिप के नेशनल कांफ्रेंस में अपने अनुभवों को प्रस्तुत करेंगे -धौरहरा के रवि प्रताप maavarahinewws

नेशनल आई सी टी पुरस्कार विजेता हैं धौरहरा के रवि प्रताप सिंह।

रवि प्रताप सिंह ने अभी तक कई अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उक्त विषय पर खण्ड शिक्षा अधिकारी आर पी सिंह, विनय तिवारी,अनिल सिंह, मनोज पाण्डेय,अशोक सिंह,अर्जुन सिंह,उत्तम प्रसाद, भालेन्दु कुमार,राम कुमार,अर्णव सिंह, जय प्रकाश तिवारी ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

No comments: