Oct 11, 2019

अपडेट - जाबांज छात्रा शालिनी को पुलिस अधीक्षक करेंगे पुरष्कृत। सामाजिक सगठन भी बढ़ाएँगे हौसला।

गोंडा करनैलगंज न्यूज़ अपडेट जाबांज छात्रा शालिनी को पुलिस अधीक्षक करेंगे पुरष्कृत।

अपडेट - जाबांज छात्रा शालिनी को पुलिस अधीक्षक करेंगे पुरष्कृत। maavarahinews gonda sp

विगत रात्रि में कोतवाली क्षेत्र के मसौलिया में लुटेरों का छक्का छुड़ाने वाली संजय सिंह की बेटी शालिनी(काजल) सिंह को पुलिस अधीक्षक आर के नैय्यर ने पुरष्कृत करने की घोषणा की है, तो वहीं आजाद युवा फाउंडेसन, अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद तथा भारतीय राष्ट्रीय क्षत्रिय कल्याण परिषद ने भी अदम्य साहस का परिचय देने वाली बिटिया को सम्मानित करने का फैसला किया है।

शालिनी(काजल) सिंह को पुलिस अधीक्षक आर के नैय्यर ने पुरष्कृत करने की घोषणा की है maavarahinews


बताते चले कि बीती रात्रि में लुटेरों ने मसौलिया में धावा बोलकर तीन घरों में लूटपाट किया, और उसके बाद बगल के दूसरे पुरवे में संजय सिंह के घर मे कूदकर लूटपाट की घटना को अंजाम देना चाहे तभी घर मे जग रही शालिनी(काजल) जो एलबीएस पीजी कालेज की छात्रा है, ने शोर मचाते हुये एक लुटेरे को पकड़ लिया, और भागने की कोशिश कर रहे बदमास को करीब 40 मीटर दूरी तक घसीटती रही, इसी बीच ग्रामीणों को आता देखकर बदमासों के अन्य साथियों ने साहसी छात्रा शालिनी को सुतली पटाखे से मारकर घायल कर दिया और अपने साथी को लेकर फरार हो गये । पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर बदमासों के गिरफ्तारी में लगी हुई है। उधर शालिनी की बहादुरी को देखते हुये उसके आत्मबल को बढ़ाने के लिये जनपद के पुलिस अधीक्षक आर के नैय्यर ने उसे पुरुष्कार देने की घोषणा की है। साथ ही साथ अन्य कई सामाजिक सगठन के लोग भी बिटिया का मनोबल बढ़ाएँगे।

No comments: