Oct 10, 2019

दहेज लोभियों पर विवाहिता की मौत का आरोप। मुकदमा दर्ज ।

कटरा बाजार/ गोण्डा - थानाक्षेत्र कटरा बाजार में दहेज की माँग पूरी न होने पर ससुराली जनों पर  विवाहिता की पिटाई करके उसे मार डालने का मामला प्रकाश में आया है, प्राप्त विवरण के अनुसार कटरा बाजार के  पिपरी बीरपुर  मे मृतका रूबी मिश्रा पत्नी श्याम तिवारी का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला, कुछ वर्ष पूर्व रूबी पुत्री शेष नारायण निवासी कटावा बनगांव की शादी पिपरी वीरपुर के श्याम तिवारी के साथ पूरे रीति रिवाज के तहत हुआ था, शादी में रूबी के पिता शेष नारायन ने अपनी हैसियत के हिंसाब से दान ,दहेज भी दिया था।   लेकिन फिर भी ससुराल पक्ष आये दिन अक्सर दहेज की मांग करके रूबी को प्रताड़ित करते थे। मृतका रूबी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुराली जनों पर डीपी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लाश को पीएम हेतु भेज दिया है।

दहेज लोभियों पर विवाहिता की मौत का आरोप। maavarahinews, gonda news

No comments: