Oct 11, 2019

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया 430 बच्चों के आंखों की जांच।

गोंडा करनैलगंज समाचार 

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया 430 बच्चों के आंखों की जांच।


जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला अंधता निवारण समिति के आवाहन पर शुक्रवार को नगर के विवेकानन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करनैलगंज के छात्रों के आंखों की जांच सीएचसी के नेत्र विभाग द्वारा किया गया। 

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया 430 बच्चों के आंखों की जांच। माँ वाराही न्यूज़ गोंडा न्यूज़


छात्रों के नेत्र परीक्षण के दौरान 8 से 14 आयु वर्ग के 430 बच्चों के आंखों का परीक्षण हुआ जिसमें 70 विद्यार्थियों के आंखों में दृष्टि दोष पाया गया जिनमे 30 बच्चों को चश्मा लगा। सभी विद्यार्थियों को आंखों को स्वस्थ रखने के टिप्स बताये गए। 

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया 430 बच्चों के आंखों की जांच। maavarahinews gonda news karnailganj news


इसके अलावा टीबी रोग पर रैली निकालकर लोगो को जागरूक किया गया  कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ सुरेश चन्द्रा, नेत्र परीक्षक ऐ के गोस्वामी राहुल तिवारी सहित अस्पताल के अन्य स्टाफ के लोग शामिल रहे।

No comments: