Oct 11, 2019

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा वैठक में सीएमओ श्रावस्ती रहे नदारद,आयुक्त नाखुश, दिये कड़े निर्देश।

देवीपाटन मण्डल न्यूज़ । गोंडा न्यूज़ 


देवीपाटन मण्डल के कमिश्नर महेन्द्र कुमार ने आयुक्त सभागार में स्वास्थ्य विभाग की मण्डलीय समीक्षा बैठक में आयुष्मान भारत योजना के तहत मण्डल में अपेक्षित प्रगति न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए  सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि, इस योजनान्तर्गत गोल्डेन कार्ड बनाने वालों को शीघ्र प्रेरित कर इसमें अपेक्षित प्रगति लायी जाये ताकि गरीबो के लिये चलाई जा रही इस योजना में मण्डल की रैंकिंग ठीक रहे। उन्होंने कहा कि आशाओं के माध्यम से भी पात्र लाभार्थियों का चयन कर मण्डल में लाभार्थियों का कार्ड बनवाए जाने का निर्धारित लक्ष्य शीघ्र ही पूरा किया जाये तथा इसके साथ ही साथ विशेष ध्यान देकर प्राइवेट सेक्टर के ऐसे चिकित्सालय जो योजना के मानक पूरे कर रहे हों, उन्हें भी जनहित की इस योजना में पंजीकृत कर योजना में प्रगति लायी जाये। उन्होंने बहराइच जिले में आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत कम प्रगति पर टेलीफोन पर डीएम से सीधे बात करके शीघ्र ही अपेक्षित प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। 

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा वैठक में सीएमओ श्रावस्ती रहे नदारद,आयुक्त नाखुश, दिये कड़े निर्देश। maavarahinews


कमिश्नर ने इस महत्वपूर्ण योजना के सम्बन्ध में कहा कि, यह योजना गरीबों के लिए अति महत्वपूर्ण योजना हैं। इसमे ज्यादा से ज्यादा पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हें लाभान्वित कराने के लिये जमीनी स्तर पर प्रयास किया होना चाहिये।

देवीपाटन मण्डल के कमिश्नर महेन्द्र कुमार ने आयुक्त सभागार में स्वास्थ्य विभाग की मण्डलीय समीक्षा बैठक में आयुष्मान भारत योजना के तहत मण्डल में अपेक्षित प्रगति न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए  सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किया maavarahinews, gonda news, devipatan mandal news


इतना ही नहीं आयुक्त ने मुख्य चिकित्साधिकारी श्रावस्ती के बैठक में नदारद  रहने पर जिलाधिकारी श्रावस्ती से फोन पर वार्ता कर उनके विरूद्ध  कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं।  बैठक में आयुक्त ने आइजीआरएस, सीएम हेल्प लाइन, अस्पतालों में चिकित्सकों व दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेन्स सेवाओं, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, वेक्टर जनित रोगों तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की।
बैठक में एम्बुलेन्स सेवाओं की समीक्षा के दौरान बलरामपुर बहराइच व श्रावस्ती में एम्बुलेन्स सेवाओं के रिस्पान्स टाइम अधिक होने के दृष्टिगत आयुक्त ने निर्देशित किया कि ये जनपद एम्बुलेन्स का रिस्पान्स टाइम कम से कम करें। उन्होंने चिकित्सकों की अस्पतालों में उपस्थिति की जांच हेतु सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अनवरत अपने निरीक्षणों से यह सुनिश्चित करें कि डाॅक्टर अपनी-अपनी ड्यूटी पर उपलब्ध रहें। उन्होंने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों  से कहा कि अपने निरीक्षणों की संख्या से उन्हें अवगत कराया जाये। टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि अस्पतालों में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित हो और टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित की जाये, आयुक्त ने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि सतर्क दृष्टि रखते हुये मरीजों को अनवाश्यक रेफर न किया जाये।

देवीपाटन मण्डल के कमिश्नर महेन्द्र कुमार ने आयुक्त सभागार में स्वास्थ्य विभाग की मण्डलीय समीक्षा बैठक में आयुष्मान भारत योजना के तहत मण्डल में अपेक्षित प्रगति न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए  सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किया maavarahinews, devipatan mandal news, gonda news

बैठक में अपर निदेशक स्वास्थ्य देवीपाटन मण्डल डा0 सतीश कुमार, सीएमओ गोण्डा डा0 मधु गैरोला सहित बलरामपुर के सीएमओ तथा आयुष्मान भारत योजना एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments: