Oct 12, 2019

बहादुर बिटिया से मिले पुलिस अधीक्षक व कालेज प्रिंसिपल, शौर्य प्रमाण पत्र देकर बढ़ाया हौसला।

 गोण्डा करनैलगंज समाचार



करनैलगंज/ गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मसौलिया गाँव मे बदमासों को परास्त कर उन्हें खदेड़ने वाली छात्रा शालिनी से शनिवार को पुलिस अधीक्षक आर के नैय्यर ने मुलाकात कर उसका कुशलक्षेम पूंछा, और और हौसला अफजाई के लिये शौर्य प्रमाण पत्र देकर शाबासी देते हुये उसे सम्मानित किया।



वहीं एलबीएस पीजी कालेज में पढ़ने वाली छात्रा शालिनी सिंह द्वारा बहादुरी और अदम्य साहस की मिसाल पेश करने की सूचना पर महाविद्यालय की प्राचार्या वन्दना सारस्वत व हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्र ने भी शालिनी के पैतृक गांव मसौलिया पहुँचकर अपनी शिष्या हाल चाल जाना तथा उसकी कुशाग्रता को देखते हुये पुस्तक देकर उसे सम्मानित किया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार दुबे व प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह मौजूद रहे। मामले में अभियुक्तों की सीघ्र गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन टीम गठित कर दी गयी है।

No comments: